December 23, 2024 5:53 pm

December 23, 2024 5:53 pm

BREAKING NEWS : सरकार और जिला प्रशासन को भ्रमित कर रहा पॉड कार परियोजना विभाग- सुनील सेठी।

 

 

सरकार और जिला प्रशासन को भ्रमित कर रहा पॉड कार परियोजना विभाग- सुनील सेठी। पॉड कार परियोजना बैठक का किया बहिष्कार। पहले ही बैठक में रूट प्लान को आपत्ति जता चुके है व्यापारी तो बार बार बैठक का कोई ओचित्य नही अब तो रूट प्लान परिवर्तन पर पत्र जारी करना चाहिए मेट्रो परियोजना विभाग को। पॉड कार परियोजना का नही अनेतिक रूट का कर रहे व्यापारी विरोध। हाईवे किनारे किया जाए रूट प्लान। हरिद्वार की भौगोलिक परिस्थिति का आंकलन करने के बाद भी मेट्रो परियोजना अधिकारी जबरदस्ती थोपना चाहते है पॉड कार अनियोजित रूट प्लान जिसका व्यापारी करते है विरोध। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों ने बस अड्डे के पास एकत्रित होकर मेट्रो परियोजना अधिकारियों के खिलाफ सरकार को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। सुनील सेठी ने कहा कि व्यापारी पॉड कार परियोजना के विरोध में न पहले थे न अब है सिर्फ इसके अनेतिक रूट प्लान को व्यापारी बदलने की मांग कर रहे है क्योंकि पॉड कार परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने शुरू से ही सरकार हरिद्वार जिला प्रशासन को भ्रमित कर गुमराह करने का काम किया । हरिद्वार के जिस रूट प्लान को पॉड कार के लिए चुना गया अनेतिक डी पी आर तैयार की गई उसमे भौगोलिक आंकलन किया जाए तो कमिया ही कमियां है। जिन पर्वतों का ट्रीटमेंट प्लान तैयार हो रहा हो जिससे बरसाती सिल्ट और गिरने का खतरा बना हुआ हो उसके पास से अनेतिक रूट कैसे पास हो सकता है। जहा विद्युत बिजली, पानी , सीवर , गैस लाइन का कार्य करोड़ो रुपए खर्च कर हो रखा हो वहा कैसे बड़े बड़े गद्दे कर पिलर लगाने संभव है। जिस मार्ग से धार्मिक शोभायात्रा, कुंभ पेशवाई निकलती हो वहा कैसे तारो को डालकर योजना लगाई जा सकती है। जिस सुरंग के पास से रेलवे डबल लाइन नही कर पाया पहाड़ों के कारण उसके पास से कैसे योजना संभव हैं। इसलिए किसी भी रूप में ये रूट अनेतिक है जिसे बदला जाना चाहिए। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि हरिद्वार की भौगोलिक परिस्थिति का ज्ञान होने के बाद भी परियोजना अधिकारी रूट प्लान को थोपकर करोड़ो रुपए के बजट को ठिकाने लगाना चाहते है जिसका भविष्य में कोई भी लाभ मिलता दिख नही रहा। इससे अच्छा मेट्रो को हाईवे किनारे चलाकर उसका लाभ स्थानीय निवासियों एवं श्रद्धालु दोनो को दिया जाए। अनेतिक डी पी आर से तैयार पॉड कार परियोजना सिर्फ सरकारों को धोखे में रखकर व्यापारियों के उत्पीड़न आमजनता को कार्य करने के दौरान बिजली पानी, सीवर, गैस की दिक्कतो के अलावा कुछ प्रदान नही करेगी साथ ही धार्मिक शोभायात्रा , कुंभ पेशवाई के समय अवरोध पैदा करेगी यातायात व्यवस्था खराब करेगी। इसलिए इस रूट प्लान को बदलना ही न्यायसंगत है । विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,सोनू चौधरी,जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, मनोज ठाकुर, लक्की सिंह, सन्नी दामिर,विनोद कुमार, राजा सिंह, रवि कुमार, उमेश चौधरी, रामलाल कुमार, रिंकल सिंह, रवि अरोड़ा, भूदेव शर्मा, अनिल कुमार, विनोद कुमार, मोहित कुमार, गौरव गोतम, देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *