सम्पादक :- दीपक मदान
आज महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रतिंधिमंडल के साथ हरिद्वार विधायक मदन कौशिक से मुलाकात कर उन्हें जनभावनाओं का सम्मान करते हुए पॉड कार रूट परिवर्तन को लेकर ज्ञापन सोपा। जिसमे विधायक मदन कौशिक ने जनता व्यापारियों की भावनाओं को समझते हुए तत्काल पॉड कार से संबंधित मेट्रो परियोजना के उच्च अधिकारियों एवं मुख्य सचिव से इस पर वार्ता कर रूट मैं आ रही दिक्कतों को पुन एक बार रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं जनता की भावनाओ के अनुरूप रूट परिवर्तन के लिए बात रखी जिससे व्यापारियों एवं आमजनता को इस योजना से परेशानी न हो । सुनील सेठी ने मदन कौशिक को ज्ञापन के माध्यम से लिखित मैं प्रस्तावित रूट पर आ रही व्यापारियों आमजनता की परेशानियों से लिखित मैं विस्तार से अवगत करवाते हुए बताया कि हरिद्वार के जिस रूट प्लान को पॉड कार के लिए चुना गया । उसमे कार्यों के दौरान व्यापारियों का व्यापार तो प्रभावित होगा ही साथ ही आमजनता को भी परेशानी होगी। जो अनेतिक डी पी आर परियोजना अधिकारियों द्वारा तैयार की गई उसमे भौगोलिक आंकलन किया जाए तो कमिया ही कमियां है। जिन पर्वतों का ट्रीटमेंट प्लान तैयार हो रहा हो जिससे बरसाती सिल्ट और गिरने का खतरा बना हुआ हो उसके पास से अनेतिक रूट कैसे पास हो सकता है। जहा विद्युत बिजली, पानी , सीवर , गैस लाइन का कार्य करोड़ो रुपए खर्च कर हो रखा हो वहा कैसे बड़े बड़े गद्दे कर पिलर लगाने संभव है। जिस मार्ग से धार्मिक शोभायात्रा, कुंभ पेशवाई निकलती हो वहा कैसे तारो को डालकर योजना लगाई जा सकती है। जिस सुरंग के पास से रेलवे डबल लाइन नही कर पाया पहाड़ों के कारण उसके पास से कैसे योजना संभव हैं। इसलिए किसी भी रूप में ये रूट अनेतिक है जिसे बदला जाना चाहिए। बिजली पानी, सीवर, गैस के भूमिगत हुए कार्यों में बाधा से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ेगा ।शोभायात्रा , कुंभ पेशवाई के समय अवरोध पैदा होगा यातायात व्यवस्था खराब करेगी। इसलिए इस रूट प्लान को बदलना ही न्यायसंगत है । ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी,कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,सोनू चौधरी,जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा उपस्थित रहे।