दिनांक 17/08/2023 वादी स्थानीय निवासी द्वारा थाना गैरसैण पर आकर अपनी पत्नी के बिना बताए घर से चले जाने व काफी ढूँढखोज करने पर भी कुछ पता न चलने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र थाना गैरसैण में दिया गया। उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना गैरसैण पर तत्काल गुमशुदगी संख्या 07/23 पंजीकृत की गयी।
मामला महिला सम्बन्धी होने पर पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए महिला की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों एवं कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए। आज दिनांक 30/08/2023 को गुमशुदा उपरोक्त को सकुशल बरामद कर उसके बालिक होने की दशा में गुमशुदा को बाद हिदायत देकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा थाना गैरसैण पुलिस का धन्यवाद किया गया।