सम्पादक :- दीपक मदान
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से तथा विभिन्न सामाजिक अपराधों के प्रति जन जागरूकता हेतु लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में आज दिनांक 01/09/2023 को साइबर सैल चमोली द्वारा प्रोद्यौगिकी संस्थान गोपेश्वर के Induction Program में प्रथम वर्ष के में छात्र-छात्राओं को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों, इनके करने के तरीके तथा इनसे किस प्रकार बचा जाए आदि के संबंध में विस्तृत रूप से बताया और सोशल मीडिया के सावधानीपूर्वक उपयोग करने और अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से शेयर ना करने के संबंध में जागरुक किया गया। साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के अभियान के तहत चमोली पुलिस द्वारा लगातार स्कूल/कॉलेज संस्थानों, प्रमुख बाजारों आदि सार्वजनिक स्थानों पर, बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक के हर जाति वर्ग के लोगों के बीच जाकर उन्हें साइबर अपराधों से बचाने के लिये जागरूक किया जा रहा है।
इस दौरान कां0 राजेन्द्र रावत,हे0का0 मनमोहन भंडारी,कां0 आशुतोष तिवारी, कां0 अंकित सैनी व ललित मोहन किमोठी(स्वास्थ्य विभाग) मौजूद रहे।