सम्पादक :- दीपक मदान
कल दिनांक 01.09.2023 को दावा प्राधिकरण से सड़क दुर्घटनाओं में मृतक/घायलों के परिजनों को त्वरित रूप से MACT के अन्तर्गत उचित प्रतिकर धनराशि दिलवाने के सम्बन्ध में ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जनपद के समस्त थाना प्रभारी, दुर्घटना के प्रकरणों में विवेचना कर रहे सभी विवेचकों एवं सभी थानों के ऑफिस स्टाफ द्वारा ऑनलाइन प्रतिभाग किया गया।
कार्यशाला के दौरान दुर्घटना प्रकरणों में M.Act के फार्म 01 से 10 तक (FAR, IAR, DAR etc) को समय से सम्बन्धित दावा प्राधिकरण को भेजने में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु सीओ ट्रैफिक राकेश रावत एवं मा0 जिला जज हरिद्वार न्यायालय के M.Act के वरिष्ठ अधिवक्ता तेजेन्द्र कुमार गर्ग द्वारा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में पूर्ण विवरण देते हुए FAR, IAR, DAR रिपोर्ट से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी गयी व विवेचकों की समस्याओं का निराकरण किया गया। इसी कार्यशाला में दुर्घटना होने पर सर्वप्रथम मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा i-Rad की कार्यवाही समय से पूर्ण करने व i-Rad App में डाटा फीड करने में आ रही समस्याओं के निदान हेतु जनपद में i-Rad के नियुक्त District Roll out Manager हिमांशु धनाई द्वारा भी विवेचकों को i-Rad App के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुए उन्हे आ रही समस्याओं का निदान किया गया।