वी डी टाइम्स सवांददाता
आत्मिक शांति का माध्यम है समाज सेवा: संध्या चंद्रसेन
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी की संध्या चंद्रसेन को समाज सेवा के लिए दिल्ली की संस्था सुरीत इवेंट्स फाउंडेशन ट्रस्ट ने चैरिटी एक मिशन का राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया है। गौरतलब है कि संध्या चंद्रसेन ग्यारह वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। नर्सिंग के बच्चों को प्रशिक्षित करने के साथ ही संध्या चंद्रसेन पिछले तीन वर्षों से स्वयंंसेवी ग्रामीण महिलाओं को झाड़ू, टोकरी, जूट बैग, साबुन, शेम्पू, दंतमंजन, फिनाइल और फलों से आईसक्रीम का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाने में महती भूमिका निभा रही हैं। संध्या चंद्रसेन इसी वर्ष दिल्ली में चार कदम फाउंडेशन की ओर से समाज सेवा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं । अध्यापन से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली संध्या चंद्रसेन को दीन दुखियों की सेवा के कारण यह सब रास नहीं आया और उन्होंने गरीब जरूरतमंद बच्चों के लिए नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की । इसके लिये उन्होंने विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी का गठन किया । इसके माध्यम से वे गरीब, बेसहारा बच्चों को नर्सिंग की शिक्षा देकर उन्हें सेवा के अवसर प्रदान करती हैं । वे अब तक आठ सौ नर्सिंग के बच्चे तैयार कर चुकी हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ की ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बना रही हैं। उनका मानना है कि दीन दुखियों का दर्द समझिये, आपको आत्मिक शांति का अहसास हो जाएगा। कभी भी किसी की तकलीफ में हमें साथ देना चाहिए। आपदा सब पर आ सकती है । यह हमें नहीं भूलना चाहिए ।