सम्पादक :- दीपक मदान
महानगर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बैठक कर मेट्रो परियोजना अधिकारियों को पत्र भेज कर मांग कि है कि हरिद्वार की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए आई विभिन्न अपत्तियो के बाद पॉड कार निर्धारित रूट पर बनाई गई अनेतिक डी पी आर को कुंभ पेशवाई मार्ग से बदल नए रूट परिवर्तन पर संशोधित डी पी आर जारी की जाए। सुनील सेठी ने कहा कि हम शुरू से ये मांग उठा रहे है कि पॉड कार रूट को लेकर बनी डी पी आर बिना किसी की राय लिए बिना भोगलोलिक परिस्थिति का आंकलन किए शहर की पौराणिकता मां ध्यान न रखते हुए,व्यापारियों के व्यापार का ध्यान न रखते हुए , योजना कार्य अवधि के समय शहर में हुए भूमिगत कार्यों को ध्यान में न रखते हुए अनेतिक डी पी आर मेट्रो परियोजना अधिकारियों ने तैयार की। जिस पर जनता के करोड़ो रुपए की बर्बादी की गई । जिसमे सुविधा कम शहर वासियों के लिए परेशानियां ज्यादा रही। उसके बाद विभन्न आपत्तियों, व्यापारियों , गंगा सभा,विभिन्न संगठनों के विरोध , जिला प्रशासन , विभिन्न जनप्रतिंधियो के हसक्षतेप के बाद अब जाकर मेट्रो परियोजना अधिकारियों को अपनी गलती का अहसास हो रहा है लेकिन दूसरी तरफ अब तक उन्होंने रूट परिवर्तन पर अब तक अपनी रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत नही की ओर वो बार बार उसी रूट को जबरदस्ती थोपने के लिए अनावश्यक कार्य कर रहे है जबकि रूट पर विभिन्न आपतियो एवं कमियों को देखते हुए किसी भी विभाग ने उन्हे अब तक एन ओ सी तक जारी नही की। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया , महामंत्री नाथीराम सैनी , रणवीर शर्मा ने कहा कि संपूर्ण कुंभ पेशवाई मार्ग जो कि दुधाधारी से शुरू होता है और जहा तक कुंभ पेशवाई, शोभायात्रा मार्ग, व्यथम मार्ग है वहा तक रूट परिवर्तन पर निर्धारित रूट को संशोधित कर मेट्रो परियोजना अधिकारियों को नई डी पी आर बनाकर जल्द से जल्द अधिसूचना जारी करनी चाहिए। जिससे व्यापारियों में उत्पन्न भय का वातावरण समाप्त हो। अन्यथा विरोध जारी रखा जाएगा। बैठक कर मांग करने वालो में मुख्य रूप से जगजीत पुर फुटबाल ग्राउंड व्यापार मंडल अध्यक्ष रणवीर शर्मा, राज वर्मा, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा,सोनू चौधरी, उमेश चौधरी, दिनेश कुमार,रवि कुमार, मनोज ठाकुर मौजूद रहे।