December 24, 2024 6:58 pm

December 24, 2024 6:58 pm

शहर में चल रहे खेल पर स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी पर खडे हो रहे सवाल।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार 04 सितम्बर। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि जनपद हरिद्वार में मोदी की उपलब्धि भरी आयुष्मान योजना को कुछ निजी हॉस्पिटल संचालक स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से बदनाम करने में लगे है। आयुष्मान योजना का लाभ सही ढंग से शहर की जनता को नहीं मिल पा रहा है। आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले उपचार के नाम पर कुछ निजी हॉस्पिटलों द्वारा मनमानी की जा रही हैं, जिससे जनता परेशान है। जिसके सम्बंध में कुछ निजी हॉस्पिटल संचालकों की मनमानी की शिकायते आयुष्मान कार्ड धारकों की मिल रही है। कांग्रेसी की मांग हैं कि प्रदेश की भाजपा सरकार को इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराते हुए इस खेल में शामिल लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। वरना कांग्रेस जनता की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए सड़कों पर उतर का बड़ा आंदोलन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। केन्द्र व भाजपा की राज्य सरकारें आयुष्मान योजना के जरिये जनता को पांच लाख का मुफ्त इलाज दिलाने का दावा करते हुए अपनी बड़ी उपलब्धि बताती है। लेकिन जनता की मिल रही शिकायतों को देखा जाए तो आयुष्मान कार्ड पर उपचार देने के नाम पर जनपद हरिद्वार में कुछ निजी हॉस्पिटलों द्वारा बड़ा खेल खेला जा रहा है। इस सच्चाई को नाकारा नहीं जा सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ निजी हॉस्पिटलांे द्वारा खेल स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार की मिलीभगत से खेला जा रहा है, इस गठजोड़ को शहर के कुछ सत्तारूढ दल नेताओं को सरंक्षण प्राप्त है। तभी तो शहर में इतने बड़े स्तर पर चल रहे खेल पर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी आंखे मूंदी हुई है। जानकारी मिली हैं कि स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार आयुष्मान कार्ड से कोई उत्पीड़न ना होने की बात कहते हुए ऐसी शिकायतों को नकारते हुए निजी हॉस्पिटलों को क्लीन चीट दे रहा है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे है। स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार के ऐसे निजी हॉस्पिटलों की बचाने के पीछे आखिर वजह क्या हैं? यह तो स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार ही जानता है। स्वास्थ्य विभाग मान रहा हैं कि जनपद हरिद्वार में किसी प्रकार की कोई मनमानी आयुष्मान कार्ड धारकों के साथ निजी हॉस्पिटल द्वारा नहीं की जा रही है। जोकि सीधे-सीधे उन निजी हॉस्पिटलों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, जिनपर आरोप है। उन्होंने कहा कि भले ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे निजी हॉस्पिटलों को क्लीनचीट दी जा रही हो, लेकिन जनपद हरिद्वार की जानता सब जानती है और सही समय पर इस का जबाब भी देगी। लेकिन हैरान करने वाली बात हैं कि जनपद में भाजपाई ही मोदी जी की उपलब्धि भरी आयुष्मान योजना को सही ढंग से पालन नहीं करा पा रहे है। जबकि उत्तराखण्ड में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार है। आयुष्मान योजना के पीछे का चल रहे खेल के पीछे आखिर कौन लोग हैं, जिसके दबाब में स्वास्थ्य विभाग मौन हैं और भाजपाईयों ने आयुष्मान कार्ड धारकों के साथ निजी हॉस्पिटल संचालकों द्वारा की जा रही मनमानी पर अपनी आंखे मूंदी हुई है। शहर की जनता आने वाले चुनाव में भाजपा से आयुष्मान योजना पर सवाल पूछेगी और इस का करारा जबाब भी देगी। युवा कांग्रेसी नेता सन्नी वर्मा ने आरोप लगाते हुए सवाल किया हैं कि कुछ निजी हॉस्पिटलों में चल रहे खेल के पीछे कही कुछ सत्तारूढ दल के नेताओं का सरंक्षण तो नहीं, तभी स्वास्थ्य विभाग सब कुछ जानकार भी अनजान बनने का ढोंग करते हुए आयुष्मान योजना के पीछे चल रहे खेल को नजर अदंाज कर रहा है। कही चल रहे इस खेल में स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार की संलिप्ता तो नहीं? जोकि कई ऐसे सवाल स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी पर खड़े हो रहे हैं। कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जायेगी और भाजपा के दो मुखी चेहरे का बेनकाब करेगी। उन्होंने सवाल पूछा हैं कि आखिर मोदी की उपलब्धि भरी आयुष्मान योजना पर कुछ निजी हॉस्पिटलों द्वारा की जा रही मनमानी पर शहर के भाजपा नेता चुप्प क्यों हैं? यह बड़ा सवाल हैं, जबकि शहर के भाजपाई छोटी-छोटी बातों को लेकर सड़कों पर उंतरने के लिए माहिर है। लेकिन अपनी ही केन्द्र की बड़ी आयुष्मान योजना पर जनपद में चल रहे खेल पर मौन है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश