December 24, 2024 5:28 am

December 24, 2024 5:28 am

ज्वालापुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चौक बाजार से साईकिल चोरी करने वाले 01शातिर चोर को धर दवोचा।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 07/09/2023 को वादी मुनीश पुत्र अकबर निवासी किशनपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार की लिखित शिकायत पर वादी की साईकिल दिनांक 08/09/2023 को चौक बाजार से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 669/2023 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया। विवेचना अपर उपनिरीक्षक अनिल कुमार द्वारा की जा रही है। थाना क्षेत्र अंतर्गत हो रही की चोरी की घटनाओं के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के द्वारा घटना का तत्काल अनावरण के लिए वरिष्ठ उपनिरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक ज्वालापुर संतोष सेमवाल द्वारा अपर उपनिरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर गठित टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन कर/कड़ी सुराग रस्सी पता राशि/मुखवीर तंत्र को क्षेत्र में सक्रिय कर/ उक्त के क्रम में दिनांक 08/09/2023 को 01व्यक्ति दिलशाद पुत्र अब्दुल गफूर निवासी रामपुर मंडी कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार को मय चोरी की साइकिल के साथ रेगुलेटर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त की निशानदेही पर कुल 02 और साईकिले/02अदद दूध की केन भी बरामद की गई। मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्त को आज ही न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

नाम गिरफ्तार अभियुक्त
दिलशाद पुत्र अब्दुल गफूर निवासी रामपुर मंडी कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार

बरामदगी का विवरण
1-03 अदद साईकिले
2-02 अदद दूध की केन (ठेकिया)

पुलिस टीम
1-वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष सेमवाल
2-उपनिरीक्षक संदीपा भंडारी
3-अपर उ0नि0 अनिल सैनी
4-का01360 नरेंद्र राणा
5-का01427 रवि चौहान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *