सम्पादक :- दीपक मदान
महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा बिना पूर्व सूचना अघोषित विद्युत कटौती पर आक्रोश जताया। सेठी ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि ग्रामीण इलाको, ज्वालापुर के बाद अब हरिद्वार शहर हरकी पोड़ी इलाके के आस पास शहर में अघोषित विद्युत कटौती की जानी शुरू की है जिस कारण आज दिन में बिना पूर्व सूचना किसी आवश्यक कार्य न होते हुए सप्लाई बंद की गई। जिसकी वजह से व्यापारियों, होटल व्यवसाई, आम जनता को परेशान होना पड़ा । जब बिल हर माह पूरा लिया जाता है बड़े बिल पर कोई राहत नहीं। जरा सा बिल बड़ने पर कनेक्शन काट दिया जाता है तो सप्लाई 24 घंटे सुचारू रखना विभाग का काम है। विद्युत विभाग ने अगर कटौती बंद नहीं की तो विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध जताया जाएगा। विरोध जताने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, खड़खड़ेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, जिला उपाध्यक्ष विनेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष एस एन तिवारी, जिला उपाध्यक्ष पवन पांडेय, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार,जिला मंत्री रवि बांगा, जिला सचिव हरिओम शर्मा, धर्मपाल प्रजापति, दीपक मेहता, गणेश शर्मा रहे।