आज दिनांक 10/09/2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बद्रीनाथ बृजमोहन राणा द्वारा चारधाम यात्रा के द्वितीय चरण के दृष्टिगत श्री बद्रीनाथ स्थित टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों एवं टैक्सी चालकों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। टैक्सी चालकों को अपने-अपने वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा तय शुदा किराया सूची चस्पा करने, चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ शिष्ट व्यवहार करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही खड़ा करने, वाहन की छत में सवारी न बैठाने व आनावश्यक रूप से सड़क किनारे वाहनों को खड़ा ना करने की हिदायत दी गयी साथ ही वाहन के सभी वैध दस्तावेज रखने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान संजय चौहान (अध्यक्ष), रघुवीर सिंह (उपाध्यक्ष) सहित समस्त वाहन चालक उपस्थित रहे।