सम्पादक :- दीपक मदान
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 11.09.23 को फायर यूनिट गोपेश्वर द्वारा हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज जिलासू के छात्र-छात्राओं को FSO रमेश चंद्र के नेतृत्व में फायर एक्सटिंग्विशर व उपकरणों के संचालन के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में फायर सर्विस टीम द्वारा छात्रों व शिक्षक स्टाफ को अग्नि सुरक्षा विषय पर जानकारी व उपकरणों के संचालन का अभ्यास कराने के साथ आग से बचाव एवं सावधानियों के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया साथ ही किसी भी प्रकार की अग्नि दुर्घटना एवं आपदा के समय पुलिस सहायता हेतु 112 डायल करने हेतु प्रेरित किया गया।
उक्त जागरूकता कार्यक्रम में संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लगभग 200 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं 25 से अधिक शिक्षकों व अन्य स्टाफ को फायर सर्विस गोपेश्वर द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।