सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 12 सितंबर 2013 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार में मूर्ति कला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। मूर्तिकला प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 10 सितंबर 2023 को किया गया था जिसमें प्रतिभागी दो वर्गों में विभाजित थे
बाल वर्ग (कक्षा 6 से 8) किशोर वर्ग( कक्षा 9 से 10)। बाल वर्ग में 30 विद्यार्थियों तथा किशोर वर्ग में 20 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता विद्यालय की कला आचार्या श्रीमती लीना शर्मा की देखरेख में संम्पन्न हुई।
आज विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र दत्त अंथवाल द्वारा प्रतिभागियों में जी प्रथम द्वितीय एवम तृतीय आने पर पुरुस्कृत किया गया। बाल वर्ग में प्रथम पूनम सैनी (8 B), द्वितीय अनुराग कुमार (7D), एवम तृतीय जिया (8B) और निहारिका (7B) ने स्थान प्राप्त किया ।
इसी प्रकार किशोर वर्ग में प्रथम सनी मिश्रा(9A) द्वितीय प्रथम कुमार(9D) एवम तृतीय अंश अग्रवाल(9E) ने स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य ने सभी के लिए उज्जवल भविष्य कामना की। कार्यक्रम में अमित कुमार, दीपक कुमार, रुद्र प्रताप शास्त्री, तारादत्त जोशी, मंगल राम , सुमन त्यागी, कीर्ति आदि उपस्थित रहे।