December 23, 2024 6:24 pm

December 23, 2024 6:24 pm

डेंगू मुक्त हरिद्वार बनाने में संयुक्त रूप से सभी को करना होगा प्रयास – सुनील सेठी।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज संयुक्त रूप से सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी, पार्षद दल के उपनेता अनिरुद्ध भाटी ने सामाजिक संस्थाओं ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की हैं। कि डेंगू जिस तरह तेजी से पैर पसार रहा है उसकी रोकथाम को हम सभी को मिलजुलकर प्रयास जारी रखना होगा। हरिद्वार को डेंगू मुक्त तभी बनाया जा सकता है जब हम सभी मिलजुकर शासन प्रशासन नगर निगम का सहयोग करते हुए स्वयं जागरूक हो और अन्य लोगो को जागरूक करे। जागरूकता और कुछ विशेष बातो का ध्यान रखते हुए हरिद्वार को डेंगू से मुक्त किया जा सकता हैं। जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि महानगर व्यापार मंडल वार्डो में बाजारों में जागरूकता को लेकर लगातार अभियान भी चला रहा है जनता को जागरूक कर उन्हे साफ सफाई के लिए अपील कर रहा है जो आगे भी जारी रहेगा। हमे अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए डेंगू की रोकथाम को प्रयास करने होंगे जिससे हरिद्वार में महामारी फैलने से रोका जाए । निगम को कार्य और तेज करने होंगे। पार्षद अनिरुद्ध भाटी एवं पार्षद आनंद सिंह नेगी ने कहा कि कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव फागिंग को नगर निगम प्रयासरत है जिसमे कई इलाकों में अभी कार्यों में और तेजी लाने की जरूरत है जिन वार्ड बजारों में फागिंग नही हो पाई है उनमें युद्ध स्तर पर कार्य किया जाए। जनता से अपील है कि स्वयं जागरूक होते हुए विशेषकर अपने आस पास रुके पानी को इकट्ठा न होने दे। ज्ञापन सौपने वालो में मुख्य रूप से सामाजिक संस्था पांडेय वाला गुघाल समिति के पदाधिकारी, महानगर व्यापार मंडल से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, एस एन तिवारी, सुनील मनोचा उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *