सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 15 सितम्बर,2023
हरिद्वार। विनय शंकर पाण्डेय सचिव मुख्यमंत्री/आयुक्त गढ़वाल मण्डल की माताजी श्रीमती अमरावती देवी पांडेय की अस्थियां शुक्रवार को वीआईपी घाट पर पूरे विधि विधान के साथ गंगा में प्रवाहित की गई। उल्लेखनीय है कि विनय शंकर पाण्डेय की माताजी श्रीमती अमरावती देवी पांडेय का 89 वर्ष की उम्र में प्रयागराज में विगत 10 सितंबर,2023 को देहांत हो गया था। सचिव मुख्यमंत्री/आयुक्त गढ़वाल मण्डल शुक्रवार को प्रयागराज से हरिद्वार पहुँचे, जहाँ उन्होंने वीआईपी घाट पर पूरे विधि विधान के साथ अपनी माता श्रीमती अमरावती देवी पांडेय की अस्थियां गंगा में प्रवाहित की। अस्थियां प्रवाहित करते समय उनके साथ उनकी पत्नी अपर जिला जज सहारनपुर श्रीमती अपर्णा पांडे और पुत्र अविरल शंकर पांडे, पुत्री सुश्री विदुषी पांडे भी मौजूद थे। इस मौके पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, नवनियुक्त एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल, वीसी एचआरडीए अंशुल सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी सहित कई पदाधिकारी एवं आला अधिकारी मौजूद रहे।
श्रीमती अमरावती देवी पांडेय का अस्थि विसर्जन विधि-विधान के साथ तीर्थ पुरोहित पंडित शैलेश मोहन ने कराया।