January 12, 2025 11:37 pm

January 12, 2025 11:37 pm

डा. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के पूर्व छात्रों ने दूसरे चरण में चलाया सफाई अभियान।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार।
आज दूसरे रविवार को भी मायापुर स्थित डा. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के पूर्व छात्रो ने कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। आज डेढ़ दर्जन पूर्व छात्रों ने तड़के 6 बजे सफाई अभियान चलाकर 4 घंटे का श्रमदान किया। आज भी विद्यालय के पूर्व छात्रों संदीप अरोड़ा, सत्यप्रकाश, सत्यदेव राठी, प्रदीप चौहान, दीपक बुटोलिया, दीपक कश्यप, नीरज गुप्ता, सुधीर शर्मा, जितेन्द्र वीर सैनी, राममूर्ति, राजेन्द्र रावत, नन्द किशोर काला, जय गुप्ता, दिनेश शर्मा, प्रेम राणा, दीपक कश्यप द्वारा विद्यालय परिसर में कूड़ा, पन्नी कपड़े, बड़ी मात्रा में उग आए बरसाती घास फूस, झाड़ियां, बरसाती बेल को फावड़ा, कुदाल, तलवार, पंजी की सहायता से काटा गया। वरिष्ठ पूर्व छात्र संदीप अरोड़ा ने कहा कि आज घास काटने वाली इलेक्ट्रिक मशीन से दूब घास को काटकर मैदान के सौंदर्यीकरण में वृद्धि की गई। कार्यक्रम से पूर्व बैठक की अध्यक्षता राममूर्ति और दीपक बिटोलिया ने संयुक्त रूप से किया। नंदकिशोर काला और राजेंद्र रावत ने संयुक्त संचालन किया। नीरज गुप्ता और सुधीर शर्मा ने कहा कि परिसर से निकाले गए बड़ी मात्रा में कूदे के ढेर और घास फूस को एक स्थान पर रखा गया, उसे बाद में ट्रैक्टर के सहारे कूड़ा निस्तारण केंद्र छोड़ा जाएगा। प्रेम राणा, जय गुप्ता, दीपक कश्यप और दिनेश शर्मा ने पूर्व छात्रों और सहपाठी मित्रो से अपील की कि अगले चरण में अधिक से अधिक में अभियान में भाग ले।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निकाय चुनाव में किसी दल का समर्थन नहीं करेगी शिवसेना, पार्टी के निर्णय के खिलाफ जाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई-देवेंद्र प्रजापति

WhatsApp us
18:07