सम्पादक :- दीपक मदान
कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी का दूसरा नाम है चमोली पुलिस आज दिनाक 23/09/2023 श्री बद्रीनाथ मन्दिर में ड्यूटी पर नियुक्त हो0गा0 ईश्वरी को मन्दिर परिसर में एक मोबाइल फोन पड़ा हुआ मिला। जवान द्वारा मोबाइल फोन स्वामी की ढूँढखोज करते हुए आस-पास के श्रद्धालुओं, मन्दिर समिति के कर्मचारियों एवं स्थानीय दुकानदारों से जानकारी ली गयी तो काफी ढूँढखोज और प्रयासों के पश्चात उक्त फोन श्रद्धालु विकास वर्मा निवासी रोहतक हरियाणा का होना पाया गया। तत्पश्चात उक्त फोन को सकुशल फोन स्वामी के सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ फोन वापस पाकर श्रद्धालु द्वारा चमोली पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा करते हुए सहृदय धन्यवाद किया गया ।