December 24, 2024 4:47 am

December 24, 2024 4:47 am

राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों के सर्वांगीण विकास का बेहतरीन प्लेटफार्म :- पुलिस उपाधीक्षक चमोली।

सम्पादक :- दीपक मदान

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने अपना स्थापना दिवस आज दिनांक 25/09/2023 को धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक चमोली  प्रमोद शाह ने कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का बेहतरीन प्लेटफार्म है, जहां हर छात्र सामाजिक सेवा के साथ अपने व्यक्तित्व का निर्माण करता है। एनएसएस के ध्येय वाक्य स्वयं से पहले आप की महता बताते को छात्रों को कहा कि अगर हर छात्र इस वाक्य को अपने अंतर्मन से अपना लें तो भारतवर्ष को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। पुलिस उपाधीक्षक छात्र छात्राओं को वर्तमान में बढ़ रहे साइबर क्राइम/ऑनलाइन धोखाधड़ी के संबंध में छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया तथा किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी/ठगी होने पर शीघ्र ही साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 पर शिकायत दर्ज कराने के संबंध में जानकारी दी गई। छात्राओं को महिलाओं के कानूनी अधिकारों की कानूनी जानकारी दी गई तथा बताया गया कि किसी भी प्रकार का उत्पीड़न होने पर चुप ना रहें अपनी शिकायत/समस्या शीघ्र नजदीकी थाने या हेल्पलाइन नम्बर-112 पर दर्ज करायें, जनपद पुलिस द्वारा शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। वर्तमान परिदृश्य में युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन तथा दुष्प्रभाव के चलते छात्र/छात्राओं को नशे, मादक द्रव्यों व ड्रग्स के दुष्परिणामों के संबंध में जागरुक किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य कुलदीप सिंह नेगी व अन्य अध्यापकगण मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *