सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्षा रश्मि चौधरी के पति के अकस्मात निधन पर अनेक नेताओं,गणमान्य लोगों तथा पत्रकारों में उनके निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।स्वर्गीय कैप्टन सुरेंद्र सिंह चौधरी का पार्थिव शरीर रश्मि चौधरी के जादूगर रोड स्थित निवास से मालवीय चौक शमशान घाट ले जाया गया।सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मालवीय चौक स्थित शमशान घाट पहुंचकर रश्मि चौधरी के पुत्रों को सांत्वना दी। विधायक फुरकान अहमद,प्रदीप बत्रा व ममता राकेश,जीपी अध्यक्ष भावना पांडे,कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता,वरिष्ठ कांग्रेस नेता गौरव चौधरी,महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी,पूर्व सांसद राजेंद्र कुमार बॉडी,कलीम खान,एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ०नैयर काजमी आदि ने रश्मि चौधरी के निवास पहुंचकर उनके परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि इस दुख की घड़ी में हम आपके पूरे परिवार के साथ हैं।इस अवसर भाजपा नेता एडवोकेट पंoममतेश शर्मा,नवीन जैन एडवोकेट,अशोक चौधरी एडवोकेट,बार एसोसिएशन रुड़की के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोमर,सुभाष सरीन,प्रोफेसर राजेश चंद्रा,हंसराज सचदेवा,सुधीर शांडिल्य,राव मुन्ना,पार्षद बेबी खन्ना व वीरेंद्र गुप्ता,डॉक्टर राकेश गौड,संजय पाल, तुषार अरोड़ा,वीरेंद्र जैन,चंद्रभान स्नेही,तंजीम फारुकी,डॉ०एमबी सागर,अनिल गोयल,देशराज पाल,नरेश प्रिंस, जितेंद्र कपूर,प्रमोद जौहर,भानु प्रताप,सलमान फरीदी,आदेश सैनी एडवोकेट,जेपी गुप्ता,इमरान देशभक्त,सैयद नफीसुल हसन,प्रेमनाथ सेठी सहित स्वर्गीय कैप्टन सुरेंद्र सिंह चौधरी के पुत्र अर्पित चौधरी,समर्पित चौधरी व विभोर चौधरी के अलावा रिश्तेदार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।