December 23, 2024 6:53 pm

December 23, 2024 6:53 pm

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रक्तदान शिविर में 22 लोगों ने किया रक्तदान।

रमन अग्रवाल की खास रिपोर्ट

ऋषिकेश ,25 सितम्बर (हि. स .)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के दौरान सेवा पखवाड़े के अंतर्गत अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान संगठन जिला के अंतर्गत ऋषिकेश विधानसभा में एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में आयोजन किया गया, जिसमें 22 यूनिट किया गया। सोमवार को ऋषिकेश शास्त्री चिकित्सालय में आयोजित शिविर का चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप कुमार चंदोला प्रभारी डा मुकेश पांडे ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद देश में डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां तेजी के साथ फैल रही है, जिसके कारण काफी संख्या में लोग उक्त बीमारियों से पीड़ित है इस दौरान लोगों को खून की काफी आवश्यकता पड़ रही है। जिसे देखते हुए सरकार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाडा मनाया जा रहा है, इसी के चलते आज ऋषिकेश में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, ब्लड बैंक प्रभारी मुकेश पांडे ने बताया कि शिविर में लगभग 40 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया ,इस दौरान अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान संगठन के जिला अध्यक्ष रमन अग्रवाल, जिला महासचिव सिद्धार्थ गुप्ता, जिला सचिव ध्रुव सिंगल, शाखा अध्यक्ष ध्रुव अशुजा, शाखा महासचिव अनिरुद्ध गुप्ता, शाखा सह अध्यक्ष राजीव सेठी,अंशु आहूजा, सारिका डंग, नीलम खुराना, रितु अरोड़ा, रुचिरा नागरथ, किरण गउरएजआ, संगीता चौधरी, सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *