सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 15 सितम्बर से 02 अक्तूबर तक देशभर में चलाये जा रहे “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयन्ती से पूर्व दिवस पर श्रद्धांजली स्वरूप श्रमदान के रूप में आयोजित विशाल स्वच्छता अभियान “एक तारीख-एक घण्टा” के तहत आज दिनांक 01.10.2023 को पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव (IPS) महोदया के निर्देशन में चमोली पुलिस द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा स्वयं समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पुलिस लाइन गोपेश्वर व पुलिस लाइन आवासीय परिसर में सफाई की गयी। जहां जैविक व अजैविक कचरे को अलग-अलग थैलियों में भरकर कूड़ा वाहनों से कूडा निष्पादन केन्द्र भेजा गया। स्वच्छता अभियान में जवानों द्वारा भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।
“स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के तहत कोतवाली कर्णप्रयाग में पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी के साथ पुलिस कर्मगणों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर बेतरतीब तरीके से सड़क, गली, रास्तों पर फेंके गये कूडे को उठाकर कूडेदान में डाला गया तथा आमजन को पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया। जनपद के समस्त थाना/चौकियों, फायर स्टेशन यूनिटों व पुलिस कार्यालय में पुलिस कर्मियों द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।