सम्पादक :- दीपक मदान
जनपद में वारंटी /वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम द्वारा विगत काफी दिनों से नकबजनी के मामले में फरार चल रहे वारंटी जिसकी तलाश हेतु पूर्व में सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई थी परंतु वारंटी शातिर किस्म का अपराधी था जिस कारण लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था को दिनांक 04.10.23 को कस्बा मंगलोर क्षेत्र से धर दबोचा।
नाम पता वारंटी
1.शराफत पुत्र शौकत निवासी ग्राम मौ. किला कोतवाली मंगलौर हरिद्वार केस न0-1106 /2023
पुलिस टीम
1.उप निरी0नवीन नेगी
2.C 36 रविंदर
3-C. 31 नीरज बिष्ट