December 24, 2024 1:41 am

December 24, 2024 1:41 am

100 किलोग्राम भैंस वशीय मांस के साथ ज्वालापुर पुलिस द्वारा 02अभियुक्तों को मय कटान पशु कटान उपकरण के साथ मौके से धर दवोचा।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 06/10/2023 कोतवाली ज्वालापुर पर मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई मोहल्ला कस्सावान में नाले की पुलिया से कुछ ही आगे एक दुकान में शटर गिराकर दुकान में मौजूद व्यक्ति अवैध मांस काट रहे हैं जिन्होंने कुछ समय पहले भी एक जिंदा भैंस कटी है। उसके मांस को काटकर छोटे-छोटे पीस कर बेच रहे हैं। सूचना से प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर महोदय को अवगत कराकर मौके पर प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक विकास रावत को मय फोर्स के तत्काल मौके पर पहुंचने हेतु बताया गया। उप निरीक्षक विकास रावत मय फोर्स के कस्सावान मोहल्ला में पहूचे नाले की पुलिया से कुछ ही आगे दुकान में शटर बंद था जिस पर ताला नहीं लगा मूखबिर द्वारा इशारा कर बताया यही वह दुकान है जिसमें भैंस काटी जा रही है। पुलिस फोर्स दबे पांव बद शटर के पास पहुंचे व शटर एकदम खोला तो अंदर एक व्यक्ति कुल्हाड़ी के एक लकड़ी के टुकड़े के ऊपर रखकर मास कट रहा था। दुसरा व्यक्ति छुरी से मांस की छटनी कर रहा था। कटा हुआ मांस काफी मात्रा में बिखरा हुआ था। मौके से लगभग अवैध मांस करीब 100 किलो ग्राम मांस व काटने के उपकरण 01छुरी कुल्हाड़ी 01 छुरी लोहे की हथियारों पर धार देने वाली रेती लोहा तथा मांस काटने में इस्तेमाल किया गया एक लकड़ी का गुटखा मौके से बरामद किया गया। मौके पर पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर 1-मेहताब पुत्र अल्ताफ 2-मोईन पुत्र याकूब निवासीगण मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार बताया
प्रथम दृष्टिया मौके पर कटा हुआ मांस भैंस वशीया प्रतीत होता है। फिर भी पशु चिकित्सक अधिकारी से निरीक्षण कराया जाना अति आवश्यक है। पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा वरामद मांस में से 02प्लास्टिक के डिब्बो में नमक डालकर मौके पर मांस का नमूना लिया गया।
थाना हाजा मुकदमा अपराध संख्या 758/2023 धारा 270.429.भा0द0वि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया। शेष बरामदा मांस को चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में नष्ट किया गया।
अभि0गणों को बाद आवश्यक कार्रवाई कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

नाम पता अभियुक्त
1-महताब पुत्र अल्ताफ
2-मोईन पुत्र याकूब निवासी गण मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार

बरामदगी
1-100 किलोग्राम मांस
2-01 छोटी कुल्हाड़ी
3-02 छूरी लोहे की
3-01 हथियारों पर धार देने वाली रेती लोहे का
4-01मांस काटने का लकड़ी का टुकड़ा

पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह
2-वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष सेमवाल
3-प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक विकास रावत
4-का0808 हसलवीर रावत
5-का0732 गणेश तोमर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *