संपादक : दीपक मदान ????????
डेंगू अन्य बुखार ले रहे महामारी का रूप- सुनील सेठी। स्वास्थ्य विभाग पर नही है सही आंकड़ा। डी जी हेल्थ को लिखा पत्र डेंगू एवं संधिघ्त बुखार रोकथाम को नही उठाए जा रहे प्रभावी कदम। अस्पतालो में और बेहतर की जाए सुविधाएं निजी अस्पतालो में भी नियंत्रण कर बुखार मरीजों को सस्ते इलाज के लिए किए जाए प्रबंध। महानगर व्यापार मंडल के
जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने डी जी हेल्थ को मेल के माध्यम से पत्र भेजकर हरिद्वार जिलें में बढ़ते डेंगू एवं अन्य वायरल बुखारो पर चिंता जताते हुए प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग की। सेठी ने कहा कि बुखार महामारी का रूप लेते जा रहे है सरकारी हो या निजी अस्पतालो में लाइने लगी है हर गली मोहल्लों के क्लिनिको पर लाइने लगी है और स्वास्थ्य विभाग पर सही आंकड़ा नहीं या फिर विभाग आंकड़ा छुपा रहा है अस्पतालों में बेड नही महंगे इलाज को मरीज निजी अस्पतालो में धक्के खा रहे है । निजी अस्पतालो पर भी इस समय डेंगू एवं अन्य वायरल के मरीजों के लिए सस्ते इलाज की स्वास्थ्य विभाग को व्यवस्था करनी चाहिए इन पर नियंत्रण करते हुए आयुष्मान कार्ड से या अन्य विकल्पों पर ध्यान देते हुए मरीजों को बेहतर सस्ते इलाज की व्यवस्था बनानी चाहिए। हरिद्वार जिले के शहरों के साथ गांव कस्बों में हर घर वायरल का डंक झेल रहा है लेकिन विभागो के पास आंकड़ा सिर्फ 500 का जबकि इस समय वायरल महामारी का रूप लेता जा रहा है रोजाना मौत का आंकड़ा भी बड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग को प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है धरातल पर तेजी से कार्य करने की जरूरत है अन्यथा स्तिथि नियंत्रण से बाहर हो जाएगी। पत्र भेज मांग करने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा,भूदेव शर्मा , एस एन तिवारी, मनोज ठाकुर, उमेश चौधरी, अनिल कुमार, विनेश शर्मा, दीपक मेहता, धर्मपाल प्रजापति , गणेश शर्मा, हरीश शर्मा, सोनू चौधरी,रवि जोशी, गौरव गौतम, राहुल शर्मा,अमित शर्मा रहे।