सम्पादक :- दीपक मदान
थाना झबरेडा
SSP हरिद्वार के आदेश पर आज दिनांक 08.10.2023 को पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत बिना सत्यापन क्षेत्र में निवासरत् बाहरी प्रदेशों से आये कर्मचारी/ मजदूर / फड़ ठेली गुड चर्खी वालो के सत्यापन हेतु अलग अलग टीमें बनाकर विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत गुड चर्खियों में सत्यापन के दौरान गुड चर्खियों में बिना सत्यापन मिले करीब 40 व्यक्तियों का मौके पर ही सत्यपान किया गया व 15 गुड चर्खी स्वामियों का 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 10000-10000 रूपये (1.5 लाख) के कोर्ट चालान कर रिपोर्ट न्यायालय प्रेषित की जा रही है। सत्यापन की कार्रवाई लगातार जारी है।