सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक: 10 अक्टूबर,2023
हरिद्वार: जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में जनपद में अवैध खनन व परिवहन करने वालों पर खनन विभाग हरिद्वार द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिससे खनन माफियाओं में अफरा-तफरीह मची हुई है। जिला खान अधिकारी हरिद्वार भगवानपुर तहसील से बैठक के उपरांत जैसे ही बेडुपुर चौक पर कुछ देर रुके थे, तभी उक्त क्षेत्र का रैकी करने वाला तंत्र एक्टिव हो गया । कोई उपखनिज वाहन मुख्य मार्ग पर नही दिखा, जैसे ही बेडुपुर चौक से धनोरी की ओर मुड़े तो मुखविर से सूचना मिली कि आपकी गाड़ी निकलने के उपरांत एक ट्रक बिना रवन्ना वाला भगवानपुर की ओर तेजी से भाग गया है, खबर मिलते ही खान अधिकारी प्रदीप कुमार वापस भगवानपुर की ओर मुड़े तो काफी दूरी तक पीछा करते ही वाहन को रोका गया तो उसके पास कोई ई रवन्ना नही पाया गया। यह वाहन बुग्गावाला क्षेत्र से इमलीखेड़ा होते भगवानपुर की ओर जा रहा है पर मार्ग में कई चौकी होने के उपरांत इस पर किसी न नजर पड़ी न रोका गया। वाहन सं-यू0के007 सीबी 9767 (16 टायरा) में 37 टन अवैध बजरी भरी पायी गयी, वाहन चालक पंकज कुमार पुत्र जगतमाल, निवासी सतपुरा, सहारनपुर कोई वैध दस्तावेज नही दिखा पाया, जिसे वापस मुड़वाकर चौकी इमलीखेड़ा के सुपुर्द किया गया है। इसके उपरांत खनन विभाग की टीम ने गस्त बढ़ाई तो सांय बहादराबाद-हरिद्वार मोटर मार्ग पर जांच कर रहे थे तभी एक वाहन सं0-यू0के007 सीबी 3752 (22 टायर) आता दिखा, जिसमें ई रवन्ना सुबह 11 बजे से कटा पाया गया परन्तु वाहन के 11 बजे से 6 बजे तक मात्र रेंगते पाये जाने पर 1 रवन्ना पर 2 चक्कर लगाने की संभावना के दृष्टिगत कार्यवाही की गयी है, वाहन चालक मुस्तफा पुत्र मुर्तजा, निवासी भारापुर, रुड़की कोई ठोस जबाब नही दे पाया जिसमे 37 टन कोरसेंड भरी पायी गयी जो अवैध होने के कारण वाहन को सीज करके जय दुर्गे स्टोन क्रेशर इब्राहिमपुर के मुंशी के सुपुर्द किया गया है। इसके उपरांत टीम रात्री गस्त पर भोगपुर की ओर निकली। जैसे ही टीम 8 बजे धनपुरा गांव की ओर गयी उधर से के08सीए 7459 (10 टायरा) आता दिखा वाहन चालक कोई वैध कागजात नही दिखा पाया, वाहन में 16 घनमीटर कोरसेंड भरी पायी गयी जो अवैध थी, वाहन को सीज कर पुलिस चौकी फेरुपुर के सुपुर्द किया गया।
जिला खान अधिकारी हरिद्वार प्रदीप कुमार का कहना है कि जो भी वाहन अवैध परिवहन में पकड़ा जाता है उसे तत्काल सीज कर दिया जाता है, यदि किसी वाहन में गलत ई रवन्ना पाया जाता है या अधिक समय का ई रवन्ना दिया जाता है ऐसे केस में जंहा से भी रवन्ना काटा गया होता है, उस खनन प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया जा रहा है, उनका संतोषजनक जबाब न होने के कारण उनका पोर्टल बन्द कर दिया जाएगा तथा जो भी वाहन फर्जी ई रवन्ना के पाया जायेगा, उनको सीज किये जाने के साथ साथ ही वाहन चालक/स्वामी पर खनन एक्ट व आई0टी0 एक्ट मेंमुकद्दमा दर्ज किया जाएगा। ऐसे ही कुछ दिनों पूर्व पकड़ी गयी 2 गाड़ियों में बिना स्टोन क्रेशर से उपखनिज लिए और ई रवन्ना लिए फर्जी रवन्ना बाजार से जेनरेट करवाने के कारण वाहन चालक/स्वामी के खिलाफ सम्बंधित स्टोन क्रेशरों से मुकद्दमा दर्ज किया जा रहा है, जिससे फर्जी ई रवन्ना जारी करने वालो की तह तक जा सके और वह लोग पकड़े जा सके। जिला खान अधिकारी का कहना है कि हमारी टीम लगातार गस्त कर रही है जो अब रात को भी लगातार गस्त करेगी और अवैध खनन/परिवहन में लिप्त वाहनों और उनसे जुड़े लोगों पर त्वरित कार्यवाही करेगी। ऐसे खनन प्रतिष्ठान जो अवैध उपखनिज वाहनों को देते है उन पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। वाहन चालकों और स्वामियों को भी एक संदेश देना चाह रहे है कि किसी भी ऐसे खनन प्रतिष्ठान से उपखनिज बिल्कुल न ले जो ई रवन्ना नही दे रहा है, जिससे वाहनों पर कार्यवाही से वाहन स्वामी ही बच पाएंगे। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा है कि अवैध खनन किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाये तथा अवैध खनन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। अवैध खनन/परिवहन की इस कार्यवाही में जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार, खान निरीक्षक मनीष कुमार, खनिज मोहर्रिर माधो सिंह सहित सम्बन्धित उपस्थित थे।