December 23, 2024 6:41 pm

December 23, 2024 6:41 pm

पत्रकारों पर गलत टिप्पणी को लेकर रुड़की के मीडिया कर्मियों का गुस्सा सातवें आसमान पर,पुतला फूंका,करेंगे बहिष्कार।

सम्पादक :- दीपक मदान

रुड़की।जेसीपी अध्यक्षा भावना पांडेय का रुड़की व ग्रामीण क्षेत्रों से आये पत्रकार गणों द्वारा शहीद चंद्रशेखर चौक,सिविल लाइन पर पुतला दहन किया गया,साथ ही भावना पांडेय मुर्दाबाद,पत्रकार एकता जिंदाबाद,गली-गली में शोर है,भावना पांडेय चोर है जैसे स्लोगन के साथ नारेबाजी कर उनके ब्यान की कड़ी निंदा की।प्रेस क्लब भवन पर रुड़की नगर व आसपास के क्षेत्रों से समस्त पत्रकारगण एकत्रित हुए और जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) अध्यक्षा भावना पांडेय द्वारा पत्रकारों के विरुद्ध दिए गए ब्यान की कड़े शब्दों में निंदा की,साथ ही पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि भावना पांडेय पत्रकारों पर जो आरोप लगा रही है,वह निराधार हैं।पत्रकार समाज से जुड़ी मूलभूत समस्याओं को उठाकर उचित पटल पर रखते हैं और समाज के मार्गदर्शन में भी अहम भूमिका निभाते है।ऐसे में किसी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि या छुटभैये नेताओं को पत्रकारों के ऊपर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।उन्होंने कहा कि जिस तरह की अमर्यादित टिप्पणी भावना पांडेय द्वारा पत्रकारों के लिए की गई है,वह बेहद ही शर्मनाक है।सभी पत्रकारगण एकजुट होकर उसका कड़ा विरोध करेंगे। इस दौरान रुड़की,भगवानपुर,मंगलौर, लंढौरा,कलियर,ऋषिकेश, लक्सर आदि क्षेत्रों से पहुंचे पत्रकारों ने भी अपना विरोध प्रकट किया।बाद में सभी पत्रकार प्रेस क्लब भवन से चंद्रशेखर चौक पर पैदल यात्रा निकालते हुए पहुँचे,जहां सभी ने भावना पांडेय का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की,वहीं कांग्रेस महानगर अध्यक्षा राजेन्द्र चौधरी एडवोकेट ने भी भावना पांडेय के ब्यान की कड़े शब्दों में निंदा की,वहीं विरोध प्रदर्शन में प्रेस क्लब-रुडकी अध्यक्ष दीपक शर्मा,महानगर प्रेस क्लब अध्यक्ष मोहम्मद तहसीन,भगवानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष राव अकरम, मोहम्मद आकिल,अनिल सैनी,सुशील कुमार झा, सुनील पटेल,अजित पटेल, अमित बालियान,विकास भाटिया,मनोज जुयाल, योगराज पाल,सुभाष सक्सेना,दीपक अरोड़ा,राहुल सक्सेना, मिक्की जैदी,अरुण कुमार, अंकित त्यागी,मनीष ग्रोवर, पुनीत रुहेला,डॉ. अरशद खान,प्रिंस शर्मा,शशांक गोयल,टीना शर्मा,अली खान,बबलू सैनी,अंकित सोंधी,आयुष गुप्ता,तोषिन्दर पाल आदि बड़ी संख्या में पत्रकार गण मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *