सम्पादक :- दीपक मदान
थाना- सिडकुल
जनपद में अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाई के क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12.10.23 को 01 अभियुक्त जगमोहन उर्फ नानू को रावली महदूद सरकारी स्कूल के पास से सट्टे की खाई बाडी करते हुए पकडा गया।अभियुक्त के कब्जे से सट्टा सामग्री मय नगदी ₹2450 /- बरामद किया गया। अभियुक्त के खिलाफ थाना सिडकुल पर मु0अ0सं0 558/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
नाम पता अभियुक्त जगमोहन उर्फ नानू पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार ।
बरामदा माल-
सट्टा सामग्री मय नगदी ₹ 2450/-
पुलिस टीमः –
1- हे0कां0सुनील सैनी
2-कां0 815 बिक्रम