December 24, 2024 5:13 am

December 24, 2024 5:13 am

अवैध चाकू के साथ, 01 अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में।

सम्पादक :- दीपक मदान

थाना पथरी
जनपद में संदिग्ध व्यक्ति /वाहनों की चैकिंग हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14/10/2023 की रात्रि को दौराने चेैकिंग दोगीवाला तिराहे पर एक व्यक्ति को चेैकिंग हेतु रोका गया। उपरोक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो व्यक्ति के पास से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ। अवैध चाकू रखने के संबंध में व्यक्ति के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्त
अन्जीम पुत्र जाबिर ग्राम घनपुरा थाना पथरी हरिद्वार।

बरामदगी
अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध चाकू।

पुलिस टीम
1-कां0717 जयपाल
2-कां0 280 सतेन्द्र शर्मा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *