December 23, 2024 6:49 pm

December 23, 2024 6:49 pm

महाविद्यालय के छात्र का हुआ कैग कार्यालय में चयन।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार 16 अक्टूबर, 2023 महाविद्यालय के छात्र धीरज सिंह चौहान का नियंत्रक एवं महा लेखा परीक्षा कार्यालय (कैग) में डिवीजनल अकाउंटेंट के पद पर चयन हुआ है, उन्होंने यह पद एसएससी, सीजेएल की परीक्षा प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण कर प्राप्त किया है। धीरज वर्तमान में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने धीरज को अपनी शुभच्छायें प्रेषित की। उन्होंने प्राचार्य कार्यालय में धीरज को सम्मानित करते हुए कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्रा इसी प्रकार सफलता अर्जित कर निरन्तर महाविद्यालय को गौरवान्वित कर रहे हैं। प्रो. बत्रा ने अन्य छात्र-छात्राओं से भी धीरज की सफलता से प्रेरणा लेने के लिए कहा। डॉ बत्रा ने इस अवसर पर कालेज प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके दिशा निर्देशन में कालेज निरन्तर शैक्षिक उत्थान की ओर अग्रसर है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने धीरज चौहान को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि यह सफलता धीरज की लगन और मेहनत का परिणाम है तथा महाविद्यालय परिवार उनकी इस सफलता पर अत्यधिक हर्ष महसूस करता है।
कैरियर काउंसिंलिंग सेल इंचार्ज विनय थपलियाल ने कहा कि महाविद्यालय का कैरियर काउसिंलिंग सेल निरन्तर छात्र-छात्राओं के कैरियर में उन्नति के लिए प्रयत्नशील है और इसी प्रकार से भविष्य में भी छात्र-छात्राओं की सफलता की अपेक्षा करता है।
इस अवसर पर विनीत सक्सेना, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. पदमावती तनेजा, डॉ विजय शर्मा, वैभव बत्रा, डॉ लता शर्मा, डॉ आशा शर्मा, डॉ रूचिता सक्सेना, शाहीन, प्रिंस श्रोत्रिय, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय ने धीरज चौहान को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *