December 24, 2024 4:33 am

December 24, 2024 4:33 am

करीब 19 माह से फरार चल रहे इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 19.02.22 को वादी अनिल कुमार काल्पनिक ने कोतवाली नगर हरिद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र बाबत खुद की नाबालिग पुत्री अनीषा काल्पनिक उम्र 12 वर्ष के साथ नामजद अभियुक्त श्याम बाबू पुत्र महावीर प्रसाद निवासी दुर्गानगर भूपतवाला कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार के विरूद्ध प्रेषित कर कोतवाली हाजा पर मु0अ0स0 84/22 धारा 376(3),363,506 भादवि व 3ए/4 पोक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत करवाया गया अभियोग की विवेचना तत्कालीन म0उ0नि0 तनुजा शर्मा के सपुर्द की गयी । अभियुक्त के लगातार फरार रहने व विवेचक द्वारा अथक प्रयासों के बाबजूद भी अभियुक्त की गिरफ्तार ना होने के कारण अभियुक्त के विरूद्ध मफरूरी मे आरोप पत्र माननीय न्यायालय दाखिल किया गया व धारा 82/83 दण्ड प्रकिया संहिता में अभियुक्त की कुर्की हेतु आदेश जारी करवाया गया।अभियुक्त कि गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त पर 5000/ रुपये का ईनाम घोषत किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी ना होने के कारण अभियुक्त पर 15000/ रुपये का पुनः ईनाम घोषित किया गया गम्भीर प्रकृति का अपराध होने के कारण कोतवाली हाजा से अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। अभियुक्त अपराध पंजीकृत होने की तिथि से राज्य से बाहर फरार हो गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित स्थानो पर दविश दी जा रही थी परन्तु शातिर किस्म का अपराधी होने के कारण अभियुक्त लगातार अपना स्थान बदतला रहता था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को दिनांक 16.10.2023 स्थान हिलबाई पास रोड मोतीचूर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को सम्बन्धित न्यायालय पेश किया जा रहा है।
आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त-
1.मु0अ0स0 84/22 धारा 376(3),363,506 भादवि व 3ए/4 पोक्सो अधिनियम कोतवाली नगर हरिद्वार
2- मु0अ0स0 496/23 धारा 147.149.323.506 भादवि कोतवाली नगर हरिद्वार
पुलिस टीम कोतवाली नगर

1-उ0नि0 आनन्द मेहरा
2- कानि0 1334 मुकेश डिमरी
3-कानि0 1280 चेतन
4- कआनइ0 निर्मल
पुलिस टीम सइआईयू हरिद्वार
1- निरी0 एश्वर्य पाल
2-उ0नि0 रणजीत सिंह
3- कानि0 वसीम
4-कानि0 त्रिभुवन
5-कानि0 उमेश
5-कानि0 नरेन्द्र

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *