December 23, 2024 6:02 pm

December 23, 2024 6:02 pm

हरिद्वार पुलिस ने किया दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश।

सम्पादक :- दीपक मदान

कोतवाली नगर

वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व वाहन बरमादगी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस को दुपहिया वाहन चोरी गिरोह के सदस्य को दबोचने में सफलता हाथ लगी। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चोरी हुए वाहनों की बरामदगी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे चेक कर दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए हिलबाई पास रोड से अभियुक्त विकास को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया साथ ही घटना ने लिप्त 01 विधि विवादित किशोर को हिरासत में लिया गया। अभियुक्त द्वारा बरामद बाइक कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी की थी व अभियुक्त की निशांदेही पर चोरी की अन्य दो बाइक बरामद की गई जो अभियुक्त द्वारा कोतवाली रानीपुर व बिजनौर उत्तर प्रदेश से चुराई थी।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- विकास पुत्र विजय निवासी झबरपुर थाना पुरकाजी जिला मु0नगर उत्तर प्रदेश
2- विधी विवादित किशोर

बरामदगी-
1- स्प्लेंडर बाइक- 03

आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0स0 688/23 धारा 379, 411 भादवि चालानी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार
2- मु0अ0स0 471/23 धारा 379 भादवि चालानी थाना कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
3-मु0अ0स0 290/22धारा 379/395/120B भादवि चालानी थाना कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
4- मु0अ0स0 291/22 धारा 379 भादवि चालानी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
5- मु0अ0स0 292/22 धारा 379 भादवि चालानी थाना कोतवाली रानीपुर हरिद्वार

पुलिस टीम-
1-व0उ0नि0 सतेन्द्र बुटोला
2-हे0का0 सुरेन्द्र दत्त
3-का01424 सतेन्द्र भण्डारी
4-का0 674 जसवीर सिह
5-का0 124 शिवशंकर

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *