December 24, 2024 4:50 am

December 24, 2024 4:50 am

देवदूत बनकर पहुँची पुलिस, सार्थक किया मित्रता सेवा सुरक्षा का सन्देश।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज दिनांक 19/10/2023 को थाना गोविंद घाट क्षेत्र अंतर्गत कस्बा पिनाला घाट के निकट जगदीश स्टोन क्रेशर के पास एक व्यक्ति के नदी के पास नहाने जाने व पैर फिसलने के कारण नदी के तेज बहाव के साथ बहने की सूचना मिली। जिस पर तत्काल थानाध्यक्ष गोविन्दघाट द्वारा बिना समय गवाएं आपदा राहत बचाव उपकरण के साथ मय फोर्स उक्त घटना स्थल पर पहुंचकर SDRF संग संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया गया। घटनास्थल पर जाकर देखा तो युवक नदी के बीचों बीच पत्थरों पर फंसा था। जिस पर पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों द्वारा अथक प्रयासों से अपनी जान की परवाह किए बगैर उक्त व्यक्ति को नदी के तेज बाहर से सुरक्षित बाहर निकला गया। पुलिस द्वारा किया इस कृत्य कार्य के लिए पुलिस की स्थानीय नागरिकों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गयी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *