सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 20 अक्टूबर 2023 को मुख्य अग्निशमन अधिकारी हरिद्वार ने फायर स्टेशन रुड़की का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम परेड फालिंन कर सलामी दी गई महोदय द्वारा परेड का बारीकी से निरीक्षण किया गया सभी कर्मचारियों का टर्न आउट उत्तम दर्जे का पाया तत्पश्चात महोदय ने फायर सर्विस स्टोर एम टी स्टोर फायर सर्विस बेरिक अग्निशमन कार्यालय वाहनों एवं अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया। महोदय द्वारा कर्टन ब्रांच को चलाकर सभी कर्मचारियों को उसके संबंध में जानकारी एवं उसके प्रयोग विधि के बारे में बताया गया सभी वाहनों को स्टार्ट कर आवश्यक कमियां दूर करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही ब्रीदिंग ऑपरेटस सेट को हमेशा उच्च कोटि का एवं कार्यशील दशा में रखने हेतु निर्देशित किया गया। क्योंकि वर्तमान समय में यदि कहीं भी किसी भी फैक्ट्री अथवा संस्थान में कोई अग्निकांड होता है वहां पर विभिन्न प्रकार के केमिकल का धुआं निकलता है जिस पर कार्य करते समय ब्रीदिंग xx ऑपरेटस पहनकर कार्य करना पड़ सकता है जहरीले धुएं भरे वातावरण में किसी व्यक्ति की जान बचाना हो तो उसे समय भी इन उपकरणों का प्रयोग किया जा सकता है।महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया गया कि वाहनों उपकरणों को हमेशा उच्च कोटि की दशा में रखा जाए एवं अधिक से अधिक जनशक्ति बनाए रखें सभी उपकरणों का समय-समय पर प्रयोग एवं टेस्टिंग करते रहे आगामी त्योहारों के मध्य नजर शहर में सतर्क दृष्टि बनाए रखें शहर में कोई अप्रिय घटना घटित ना हो सके। महोदय द्वारा बैरिक एवं फायर सर्विस स्टोर की साफ सफाई पर सभी कर्मचारियों की खुले मन से प्रशंसा भी की स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन हमेशा आपकी कार्यक्षमता को भी प्रभावित करता है साथ ही निर्देशित किया गया कि व्यायाम आदि भी करते रहे। महोदय द्वारा सभी कर्मचारियों से उनकी विभागीय एवं पारिवारिक समस्याओं के बारे में पूछा गया सभी ने कुशलता प्रकट की साथ ही निर्देशित किया गया कि भविष्य में अग्निकांड होने आवश्यक सुरक्षा उपकरणों का जैसे ब्रीदिंग ऑपरेटस हेलमेट फायर प्रोक्सी सूट हेलमेट गॉगल्स आदि का प्रयोग अवश्य करें अग्निकांड के दौरान आवश्यक सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग न करने वालों कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। महोदय द्वारा प्रभारी अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को समय-समय पर पुरस्कृत एवं हौसला अफजाई भी करते रहे। जो कमियां पाई गई मौके पर ही निस्तारण हेतु प्रभारी अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक अग्निकांड एवं जीव रक्षा कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित एवं प्रसारित भी करते रहें अग्निशमन एवं आपात सेवा पुलिस मुख्यालय के आदेश एवं निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम को भी समय-समय पर करते रहे ।महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि समय- समय पर प्राथमिक चिकित्सा का भी कर्मियों को आवश्यक ज्ञान अवश्य कराया जाए क्योंकि किसी भी घटनास्थल पर हम लोग प्राथमिक रिस्पांडर के रूप में कार्य करते हैं।