December 24, 2024 4:58 am

December 24, 2024 4:58 am

अष्टम नवरात्र पर मां महागौरी की पूजा-अर्चना के लिए साकेत स्थित दुर्गा चौक मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़।

सम्पादक :- दीपक मदान

रुड़की।अष्टम नवरात्र पर मां महागौरी की पूजा-अर्चना के लिए साकेत स्थित दुर्गा चौक मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रही।साकेत स्थित प्रसिद्ध दुर्गा चौक मंदिर में मां महागौरी के स्नान के साथ ही मां का भव्य श्रृंगार किया गया,इसके बाद मां का विशेष पूजन किया गया।मां की आराधना के लिए भक्तों की भारी भीड़ मंदिर पहुंची,जहां उन्होंने माता के नाम के नारे लगाएं तथा मां को लाल चुनरी,फल,पुष्प,श्रृंगार का सामान,वस्त्र आदि पूजन सामग्री अर्पित की तो,वहीं पंडित जी द्वारा मंदिर में हवन यज्ञ कराया गया।नगर के वरिष्ठ समाजसेवी तथा निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने यहां पहुंच कर पूजन किया और शीश नवाकर मन्नते मांगी।उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्र में अष्टमी तिथि का विशेष महत्व है,उधर दूसरी ओर मंगलौर स्थित मां नवदुर्गा महोत्सव समिति द्वारा आठवें मां दुर्गा की पूजा में अतिथि के रुप में पहुंचे पूर्व मेयर गौरव गोयल,दिनेश पंवार व प्रणय प्रताप सिंह ने आरती कर मां का आशीर्वाद लिया।इस मौके पर संरक्षक आकाशदीप गौतम,प्रधान नितिन अग्रवाल,कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल,हिमांशु बुधिराजा,सुमित सिंघल, हर्षित गर्ग,अविश गुप्ता, शुभम अग्रवाल,नमन सिंघल,अंकित कपूर व अमित भाटिया सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।इस दौरान समिति के पदाधिकारी द्वारा मां दुर्गा महोत्सव में पहुंचे अतिथिगणों का सम्मान किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *