प्रधानमंत्री के स्मार्ट पुलिसिंग विजन व पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखण्ड की परिकल्पना के परिपेक्ष्य में वर्षों से जर्जर और पुराने भवनों का सुदृढीकरण कार्य कर अपग्रेडेशन किया जा रहा है।
आज दिनांक 28/10/2023 को देहरादून स्थित कांन्फ्रेस हॉल से मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन गोपेश्वर में प्रशासनिक भवन एवं क्वार्टर गार्द के निर्मित होने वाले भवन का वर्चुअल शिलान्यास/लोकार्पण किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मार्ट पुलिस के विजन को लेकर उत्तराखंड पुलिस लगातार काम कर रही है। पुलिसकर्मियों की जीवनशैली एवं रहन सहन में गुणात्मक सुधार एवं बेहतर वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से वर्षों से जर्जर और पुराने भवनों का अपग्रेडेशन किया जा रहा है।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सहयोग के माध्यम से जो महत्वपूर्ण निर्माण कार्य होंगे उससे काम करने का वातावरण बेहतर हो सकेगा व जवानों का मनोबल बढ़ेगा।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग अल्ला दिया, सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग लक्ष्मी प्रसाद भट्ट व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।