देवभूमि को नशा मुक्त करने में जुटी हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी।
एक और नशा तस्कर चढ़ा हाथ, 10 लाख से अधिक कीमत की स्मैक बरामद
बन्टी उर्फ मुन्ना के कहने पर बरेली से हरिद्वार स्मैक की तस्करी करने आया था आरोपी
स्मैक के इस गोरखधंधे की हर कड़ी के बारे में जुटाई जा रही है जानकारी
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के विजन को सार्थक करने हेतु हमारा प्रयास लगातार जारी है, नशा मुक्त समाज हेतु आमजन का सहयोग भी जरूरी:: एसएसपी
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अन्तर्गत एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद को नशामुक्त करने एवं नशा तस्करी के गोरखधंधे में लिप्त समाज के दुश्मनों को सलाखों के पीछे भेजकर समाज को सकारात्मक संदेश देने के लिए ऑफिसर्स को दिए गए ठोस निर्देशों का असर जिला पुलिस की कार्यवाही में लगातार दिख रहा है।
नशा तस्करों की आवाजाही टटोलने के लिए सक्रिय किए गए मुखबिरों की सूचना पर लक्सर पुलिस टीम ने अभियुक्त महफूज खान को लक्सर रायसी रोड़ पर खण्डजा गाव से आगे बिजोपुरा तिराहे के पास से करीब दस लाख रुपए बाजार कीमत की कुल 110 ग्राम स्मैक, इलैक्ट्रानिक तराजू एवं नगदी के साथ दबोचा।
अभियुक्त यह स्मैक बन्टी उर्फ मुन्ना नाम के व्यक्ति के कहने पर बरेली से डिलीवर करने हेतु लक्सर आया था स्मैक डिलीवर करने से पहले पुलिस टीम ने अभियुक्त को धर दबोचा।
हरिद्वार पुलिस की इस बड़ी सफलता पर स्थानीय नागरिकों द्वारा खुशी व्यक्ति
पुलिस टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथांण
2-व0उ0नि0 मनोज गैरोला
3-हे0का0 रियाज
4-का0 प्रभाकर थपलियाल