उत्तर प्रदेश से आयी महिला श्रद्धालु व उसकी छोटी बच्ची के लिए खाने, रहने व घर वापस जाने हेतु की पूरी व्यवस्था
पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव (IPS) के निर्देशन एवं कुशल मार्गदर्शन में चमोली पुलिस द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन के साथ-साथ मानवीय कार्यों एवं जरूरतमन्दों की मदद हेतु तत्परता से कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 02.11.2023 की रात्रि को चौकी गौचर क्षेत्रान्तर्गत रात्रि गस्त ड्यूटी में नियुक्त आरक्षी कमलेश सजवाण व हो0गा0 आशीष राणा को पलसारी आम हेलीपैड के समीप एक महिला अपनी छोटी बच्ची के साथ अकेली सड़क किनारे बैठी मिली, पुलिस कर्मियों ने पूछताछ की तो महिला द्वारा अपना नाम शिवानी यादव उम्र 29 वर्ष व अपनी बेटी जिसका नाम लवी उम्र 07 वर्ष निवासी नामटेट केंट रोड आगरा उत्तर प्रदेश बताया। महिला अपनी बेटी के साथ श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रही थी, लेकिन पैसे खत्म होने के कारण उन्हें न तो रहने की कोई जगह मिली और ना ही उसे व उसकी बच्ची को खाना मिल पाया।
जिसके पश्चात पुलिस कर्मियों द्वारा महिला व बच्ची को खाना खिलाने के बाद रात्रि विश्राम हेतु होटल में ठहरने की उचित व्यवस्था की गयी।
महिला द्वारा पुलिस के जवानों द्वारा की गयी सहायता व सहयोग के लिए चमोली पुलिस का हृदय से आभार प्रकट किया गया।