शातिर वारंटी को थाना थराली पुलिस ने गैर जनपद देहरादून से किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव (IPS) के निर्देशन में वारण्टियों की धर-पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 03.11.2023 को थाना थराली पुलिस द्वारा वा0सं0 66/2022 धारा-138 NI Act से संबंधित वारंटी अभियुक्त राकेश नेगी पुत्र बलबीर सिंह निवासी माधोवाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून को उसके घर देहरादून से गिरफ़्तार किया गया। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
पुलिस टीम:-
1. अ0उ0नि0 भगवान सिंह
2. आर कृष्णा भंडारी
3. हो०गा० राकेश सिंह