December 24, 2024 12:57 am

December 24, 2024 12:57 am

धामी सरकार की मजदूर ,किसान एवं आम जन-विरोधी नीतियों एवं निर्णयों के खिलाफ गगनभेदी नारों के साथ हुआ जबरदस्त प्रदर्शन।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 03/11/2023 को पूर्व निर्धारित एवं सूचित कार्यक्रम के अनुसार सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियनस( CITU)तथा अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS )की हरिद्वार जनपद इकाइयों की ओर से भारत सरकार की प्रि-पेड स्मार्ट मीटर व्यवस्था लागू कर बिजली विधेयक 2022 के अनुसार पूर्ण रूप से

बिजली का निजीकरण कर उपभोक्ताओं व आम जन पर कमरतोड़ लूट का बोझ डालने के खिलाफ तथा भारतीय रेलवे व्यवस्था का पूर्ण रूप से निजीकरण कर कारपोरेट घरानों को अंधाधुंध मुनाफा कमाने हेतु छूट देने की नीतियों के खिलाफ हरिद्वार रेलवेे स्टेशन पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया ।

इस अवसर पर आंदोलनकारियो ने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तराखण्ड की धामी सरकार की मजदूर ,किसान एवं आम जन-विरोधी नीतियों एवं निर्णयों के खिलाफ गगनभेदी नारों के साथ जबरदस्त प्रदर्शन किया गया तथा भारत सरकार से तुरंत उपरोक्त दोनों जनविरोधी तथा देश विरोधी निर्णयों को वापस लेने की मांग की गयी ।

अंत में प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे सीटू जिलाध्यक्ष कामरेड पी,डी,बलोनी ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन पढकर सुनाया । तत्पश्चात रेलवेे स्टेशन मास्टर प्रवीण कुमार के कार्यालय पंहुचकर उनको महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा और कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से सीटू व किसान सभा से निम्नलिखित साथी शामिल हुए। जिनमें सीटू के प्रातीय महामंत्री महामंत्री कामरेड एम पी जखमोला ,जनपद महामंत्री कामरेड इमरत सिंह ,किसान सभा के जिला संयोजक कामरेड आर,पी ,जखमोला ,पी डी बलोनी, राजकुमार सुरेन्द्र कुमार, राजू, सोनू कुमार, विनोद कुमार, लालदीन, सतकुमार, आर के बडोनी, बीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, रतन सिंह, आदि भी निम्नलिखित साथियों में शामिल थे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *