December 24, 2024 1:23 am

December 24, 2024 1:23 am

पीड़ित परिवार को मिला हरिद्वार पुलिस का सहारा, बच्ची को खोज सदमें से ऊबारा।

सम्पादक :- दीपक मदान

लगभग 1 महीने पहले रोजगार की तलाश में शाहीन बाग दिल्ली से हरिद्वार आकर ज्वालापुर में रह रहे तलक पत्नी मोहम्मद सलमान के लिए दिनांक 14 11 2023 की दोपहर किसी सदमे से काम नहीं रही जब उनकी लगभग 3 वर्ष की बेटी अमायरा खेलते खेलते घर से बाहर निकल गई और फिर बच्ची का कोई सुराग कोई खोज खबर उन्हें नहीं मिली। अचानक बेटी के गायब हो जाने से गरीब असहाय परिवार बहुत परेशान हो उठा और अनजान शहर में बेटी को अगल-बगल/आस-पड़ोस तलाशने लगा परंतु उन्हें निराशा ही हाथ लगी। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार को जब इस बारे में जानकारी हुई तो तत्काल A.H.T.U. की विशेष टीम गठित कर बच्ची की तलाश हेतु हरिद्वार में विशेष अभियान चलाया गया। कड़ी मशक्कत व हरिद्वार की विभिन्न गली-मौहल्ले में खोजना तलाशने के बाद बालिका को कडच्छ मोहल्ला ज्वालापुर से सकुशल बरामद कर बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेशानुसार परिजनों के सपुर्द किया गया। बालिका को देखकर बालिका के परिवार ने चैन की सांस ली और रोते-रोते हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्यवाही के लिए हार्दिक आभार जताया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *