सम्पादक :- दीपक मदान
श्री योग अनुभव आश्रम के 28 वे वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि समाजसेवी व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने संत सुखदेवान्द महाराज के सानिध्य में आयोजित पावन अवसर पर सभी संतो का आशीर्वाद लेकर सभी भक्तो को दी 28 वे वार्षिक उत्सव की बधाई। संत सुखदेवानंद महाराज ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से योग अनुभव आश्रम द्वारा भव्य 28 वा वार्षिक उत्सव हजारों भक्तों की उपस्तिथि में मनाया । जिसमे कई राज्यों से योग अनुभव से जुड़े भक्तो ने पहुंच कर 3 दिवसीय कार्यक्रम में संतो का आशीर्वाद प्राप्त किया। जिसका समापन आज मां गंगा की पूजा अर्चना कर किया गया। योग अनुभव के वार्षिक उत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि सुनील सेठी ने उपस्थित होकर संतो का आशीर्वाद लिया एवं सभी को बधाई देते हुए कहा कि इस जीवन में संत ही है जो सत्य का मार्ग दिखाते हुए सफलता के रास्ते पर चलने का आशीर्वाद देते है। हरिद्वार संतो की नगरी है यहां एक से एक ज्ञानी संत निवास करते है जो गंगा मैया के आशीर्वाद से समय समय पर भक्तो को अपने आशीर्वचन से आशीर्वाद देते है भटके हुए इंसानों को सत्य के मार्ग पर चलने की राह दिखाते है। हमे अपने जीवन में संतो के दिखाए मार्ग पर चलकर आदर्श बनना चाहिए जिससे जग का विश्व का कल्याण हो। वार्षिक उत्सव के अवसर पर हांसी से अति विशिष्ट अतिथि समाजसेवी नरेश यादव भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महात्मा विश्वास पुरी,तेजभान भाटिया,यशपाल भाटिया,गुलशन भाटिया ,रवि बांगा,तरुण भाटिया ,अरूण कुमार भाटिया एवं हजारों भक्त गण उपस्थित रहे।