सम्पादक :- दीपक मदान
महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने महानगर कार्यालय बस अड्डे के पास बैठक कर राज्य सरकार से मांग की है कि वो हर प्रकार के टैक्स देने वाले एक मात्र व्यापारियों के लिए व्यापार नीति आयोग का गठन करे। व्यापारी सरकार की आर्थिक व्यवस्था की सबसे बड़ी रीड है जो सरकार बनाने से लेकर भविष्य की योजनाओं को पूरा करने का टैक्स अदायगी के द्वारा बना एक माध्यम है।कई वर्षो से ये मांग उठती आ रही है व्यापारियों को इसका लाभ मिलना चाहिए। जब व्यापारी सेल टैक्स, जी एस टी टैक्स, आय टैक्स अदा करता है तो उसे भी सरकार द्वारा कुछ राहत देते हुए आकस्मिक परिस्तिथियो में मुआवजे के नाम पर बीमा राशि मिलनी चाहिए। सरकार द्वारा किसी भी योजना की जद में आने वाले व्यापारी की स्थाई तत्काल मदद का प्रावधान नीति आयोग में होना चाहिए। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि एकमात्र व्यापारी के टैक्स से सरकारी योजनाएं धरातल पर लाई जाती है व्यापारी हर टैक्स अदा करने के बाद भी विषम परिस्थिति में स्वयं को असहाय महसूस करता है उसकी मदद को भी सरकारों को सोचना चाहिए। अब समय आ गया है व्यापार नीति आयोग का गठन कर व्यापारियों को राहत प्रदान की जाए । बैठक में मुख्य रूप से सोनू चौधरी, महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा ,मुकेश अग्रवाल,पंकज माटा, अमन कुमार, भूदेव शर्मा, एस एन तिवारी, अनिल कुमार उपस्थित रहे।