सम्पादक :- दीपक मदान
ऑपरेशन ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने हेतु आज दिनांक-25/11/2023 को अहबाबनगर ज्वालापुर में वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष सेमवाल/प्रभारी चौकी रेल उ0नि0 देवेंद्र तोमर के द्वारा चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें सभी मोहल्ला बासियों को अवैध मादक पदार्थ के सेवन व नशे से होने वाले दुष्परिणाम/साइबर से संबंधित होने वाली धोखाधड़ी/से बचने के उपाय के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। मोहल्ले वीसियो/नव युवओ/पार्षदगण/गणमान्य व्यक्तियों को निर्देशित किया कि यदि कोई व्यक्ति नशे के कारोबारीयो की मदद करता हुआ भी पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी /मोहल्ले के आसपास में नशा बेचने/करने वालो व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी मोहल्ले वीसियो के साथ विस्तृत चर्चा की गई, जिस पर मोहल्ले वीसियो द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।