December 23, 2024 6:49 pm

December 23, 2024 6:49 pm

हरिद्वार पुलिस ने दबोचा नटवरलाल।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 25.11.2023 को वादी नावेद आलम पुत्र तुफैल अहमद निवासी ग्राम पीरपुरा कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध समसपुर खुण्डेवाली में किसान रमेश के फर्जी हस्ताक्षर कर कूटरचित रजिस्टर्ड एग्रीमेन्ट तैयार वादी के साथ षडयंत्र के तहत किसान की भूमि का कूटरचित एग्रीमेन्ट तैयार कर धोखाधड़ी से किसान के भूमि क्रय कर वादी से लाखो रूपये की धोखाधड़ी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा नामजद अभियुक्त राव अहतेशाम पुत्र राव आफताब निवासी गाधारोना थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार को थाना क्षेत्र से दबोचा गया।

नाम पता अभियुक्तः-
1- राव अहतेशाम पुत्र राव आफताब निवासी गाधारोना थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार

पुलिस टीम का विवरणः-
1- उ0नि0 विपिन कुमार थाना गंगनहर
2- हे0का0 261 युनूस बेग थाना गंगनहर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *