December 23, 2024 5:00 pm

December 23, 2024 5:00 pm

आत्म अनुशासन है खेलों में सफलता का आधार :- महन्त रविन्द्र पुरी।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार 26 नवम्बर, 2023
उत्तराखंड शासन द्वारा स्पोटर्स स्टेडियम, रोशनाबाद हरिद्वार में हुए खेल महाकुम्भ-2023 में एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर, महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। उक्त जानकारी देते हुए काॅलेज के मुख्य खेलकूद अधीक्षक डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर ने बताया कि खो-खो प्रतियोगिता छात्रा वर्ग टीम में नंदिनी सेठ, उर्वशी, जया, पूजा, प्रिया की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया। प्रो. तोमर ने बताया कि महाविद्यालय के समस्त विजयी व प्रतिभागियों छात्र-छात्राओं को काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष महन्त रविन्द्र पुरी महाराज द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष  महन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि खेलों में तथा जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता तभी अर्जित की जा सकती है जबकि जीवन में आत्म अनुशासन हो। महन्त ने कहा कि खेलों में खेल भावना से भाग लेना ही प्राथमिक है जबकि जीतना द्वितीयक हैै तथा प्रबन्ध समिति भी इस बात के लिए कटिबद्ध है कि महाविद्यालय स्तर पर खेलकूद प्रतिभाओं को निखारा जाये। महन्त ने समस्त प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया। काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने समस्त विजयी एवं समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्रा को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की तथा मुख्य खेलकूद अधीक्षक प्रो. तेजवीर सिंह तोमर, खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल व खेलकूद कोच मनोज मलिक को धन्यवाद प्रेषित किया।
सह खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल ने प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि खो-खो छात्र वर्ग प्रतियोगिता में सिद्धार्थ पंत, प्रियांशु, विपिन पंवार, ओजस, शशांक ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मैडल प्राप्त किया। 4×400 रिले दौड़ छात्रा वर्ग में मोनिका, नेहा, पलक, प्रीति ने की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 4×400 रिले दौड़ छात्र वर्ग तथा 200 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में आलोक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में नीरज कुमार ने प्रथम, शाॅटपुट छात्रा वर्ग में नंदिनी सेठ ने कांस्य पदक, हाईजम्प छात्र वर्ग में आलोक ने सिल्वर मैडल, डिस्कस थ्रो छात्रा वर्ग में प्रीति ने गोल्ड व जया ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया। वहीं 400 मीटर छात्रा वर्ग में नेहा ने प्रथम स्थान, पूजा ने द्वितीय स्थान व प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *