सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 17.10.2023 को कोतवाली ज्वालापुर पर वादिनी गीता चौहान निवासी कोतवाली ज्वालापुर के प्रार्थना पत्र पर अभियुक्त जाबिर पुत्र मुस्तकीम निवासी जट बहादुरपुर थाना पथरी हरिद्वार द्वारा उसकी नाबालिक पुत्री कीर्ति उम्र 14 वर्ष (काल्पनिक नाम) के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने व कपड़े फाड़ने के प्रयास के संबंध में थाना हाज़ा पर मुकदमा अपराध संख्या 782/23 धारा 354 (क) आईपीसी व 7/8 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना उप निरीक्षक पूजा पांडे के सुपुर्द की गई दौरान विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा 376(3) व 3(क)/4(ii) पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी कर धारा 354 (क) 7/8 पोक्सो अधिनियम का लोप किया गया। उक्त अभियोग के वांछित अभियुक्त को दिनांक 25.11.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
जाबिर पुत्र मुस्तकीम निवासी जाट बहादुरपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार।
पुलिस टीम
1. उप निरीक्षक पूजा पांडे
2. कांस्टेबल 09 रोहित