December 24, 2024 5:16 am

December 24, 2024 5:16 am

स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद, हरिद्वार में किया गया जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 के षष्टम दिवस में प्रतियागिताओ का आयोजन।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज दिनाँक 26.11.2023 को जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 के षष्टम दिवस में प्रतियागितायों का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद, हरिद्वार में किया गया है। अण्डर 17 से 19 बालक/बालिका वर्ग में फुटबाल एवं बैडमिंटन विधाओं में पूर्व दिवस के अवशेष मैच सम्पादित किये गये। बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालिका एकल वर्ग में जस्सी कौर प्रथम, आयशा रहमान द्वितीय एवं साहिबा ने जनपद में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग में आयोजित फुटबाॅल प्रतियोगिता में पी0एस0ए0 तृतीय पायदान पर रही, फाईनल मैच रूड़की एफ0सी0 एवं बी0एफ0सी0सी0 के मध्य हुआ जिसमे रूड़की एफ0सी0 ने अन्ततः 2-0 से मैच अपने नाम किया साथ ही जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आज सम्पादित कार्यक्रम में दिलीप दास, राकेश, लक्ष्य,  विशाल, मंजीत, आराध्य, दीपक, संजीव,  प्रतीक,  संग्राम सैनी, लोकेश दुबे, करण यादव,  दिलीप दास,  विकास, प्रसुन्न दास,  सौरभ कटारिया, वंश मेहरा,  मयंक थापा एवं अन्य आॅफिशल तथा युवा कल्याण विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *