सम्पादक :- दीपक मदान
???? पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह द्वारा आज दिनांक 27.11.23 को कोतवाली चमोली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली कुलदीप रावत सहित थाने में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
???? निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम द्वारा गार्द का अभिवादन स्वीकार किया गया। तत्पश्चात कर्मचारियों से शस्त्रों की हैण्डलिंग व आपदा उपकरणों की जानकारी ली गयी तथा शस्त्रों की नियमित रुप से साफ सफाई एवं आपदा उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने हेतु निर्देशित किया गया।
???? महोदय द्वारा थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, कर्मचारी बैरिक एवं कर्मचारी भोजनालय आदि का बारीकी से निरीक्षण कर साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
???? थाना अभिलेखों, सीसीटीएनएस कार्यो व जीपी लिस्ट का गहनता से निरीक्षण कर कार्यालय स्टाफ को अध्यावधिक रखने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।
???? लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों, Online Portal के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों तथा माननीय न्यायालय से प्राप्त समन वारंट आदि की समीक्षा कर समय से निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
???? थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर आने वाले आगन्तुकों के साथ मर्यादित व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
???? एमवी एक्ट तथा आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित लम्बित मालों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
???? पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज व गाँवों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजनमानस को उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति एप, बाल अपराध, महिला अपराध, साइबर क्राइम, हेल्पलाइन नम्बर डायल 112, 1090, 1930 आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।
???? पुलिस उपाधीक्षक महोदय द्वारा कोतवाली में मौजूद कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर समस्याएं सुनी गई एवं उनके तत्काल निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया साथ ही महोदय द्वारा पुलिस कर्मियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, मादक पदार्थ का सेवन न करने, साफ-सुथरी वर्दी धारण करने तथा ड्यूटी के दौरान जनता से मर्यादित एवं मधुर व्यवहार करने की हिदायत दी गई।