सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 01-12-2023 को निवासी ग्राम शाहपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार वादी बाबूराम पुत्र बलवन्त सिंह द्वारा E.FIR के माध्यम से स्वंय की मो0सा0 को किसी अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 29-11-2023 को ग्राम शाहपुर से चोरी कर ले जाने के संबंध में अभियोग दर्ज कराया गया था जिसके आधार पर थाना भगवानपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। भगवानपुर पुलिस गठित टीम द्वारा आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज/कड़ी सुराग रस्सी पता राशि कर/ क्षेत्र में मुखवीर तंत्र से सीधे संपर्क किया गया, उक्त के परिणाम स्वरूप 01 अभियुक्त रहमान को चोरी की गई मो0सा0 के साथ सिकरौडा पुल से धर दबोचा।
नाम पता अभियुक्त
1.रहमान पुत्र मुनफेद निवासी कस्बा भगवानपुर निकट जुम्मा मस्जिद थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।
बरामदगी का विवरण
1-1 मो0सा0
पुलिस टीम
1-उ0नि0 अनिल बिष्ट
2-हे0कानि0 सुन्दर सिंह